¡Sorpréndeme!

Pushya Nakshatra 2020: 11 अक्टूबर रविवार पुष्य नक्षत्र शुभ मुहूर्त और धन प्राप्ति उपाय | Boldsky

2020-10-09 52 Dailymotion

11 अक्टूबर रविवार को रहेगा पुष्य नक्षत्र, खरीदारी के लिए शुभ दिन Pushya Nakshatra 2020: ज्योतिष गणना के अनुसार 11 अक्टूबर रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। यह योग पूजा-अनुष्ठान के साथ ही खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। अधिक मास में 11 अक्टूबर, रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का अत्यंत दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है। इस अवसर पर जो भी शुभ कार्य शुरू होगा वह अटल और चिरस्थाई होगा। इस दिन कुछ विशेष प्रयोग करके आप अपने जीवन की सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

#PushyaNakshatra2020 #PushyaNakshatraShubhMuhurat